Monday, 16 March 2015

सफेदबालों से कैसे पाए निजात

सफेदबालों से कैसे पाए निजात

आजकल बालों का सफेद होना आम समस्या बन गया है। आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों की ठीक से देखभाल नहीं हो पाती जिसकी वजह से समय से पहले बाल सफेद हो की समस्या से लोग परेशान हैं।
वैसे तो बाल कई कारणों से सफेद हो सकते हैं जैसे- तनाव, प्रदूषण कोई बीमारी या‍ फिर अनुवांशिकता। ऐसे में बालों को कलर करना इस समस्या का उपचार नहीं हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपचार द्वारा अपने बालों को सफेद
http://jkhealthworld.com/hindi/गर्भावस्था
होने से रोक सकते हैं। आइए हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही सिंपल घरेलू उपचार जिन्हे आजमा कर आप अपने सफेद बालों को काला बना पाएंगे।
एक कटोरी मेहंदी पाउडर  लें, इसमें दो बड़े चम्मच चाय का पानी, दो चम्मच आंवला पावडर, शिकाकाई व रीठा पावडर, एक चम्मच नीबू का रस, दो चम्मच दही, एक अंडा (जो अंडा न लेना चाहें वे न लें), आधा चम्मच नारियल तेल व थोड़ा-सा कत्था। यह सब चीजें लोहे की कड़ाही में डालकर पेस्ट बनाकर रात को भिगो दें। सुबह बालों में लगाए। दो घंटे बाद धो लें। इससे बाल काले होंगे, बिना किसी नुकसान के।
सफेद बालों की रोकथाम के लिए जब भी घरेलू उपचार की बात होती है तो आंवला के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जाता है। आंवला खाने के अलावा, आंवले के पाउडर में नींबू मिलाकर नियमित रूप से लगाने से भी लाभ मिलता है। शैंपू के बाद आंवला पाउडर पानी में घोलकर लगाने से बालों की कंडीशनिंग तो होती ही है, साथ ही इनका रंग भी बरकरार रहता है।
  • भृंगराज और अश्वगंधा की जड़ें बालों के लिए वरदान मानी जाती हैं। इनका पेस्ट नारियल के तेल के साथ बालों की जड़ों में लगाएं और 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से अच्छीं तरह से बाल धो लें। इससे बालों की कंडीशनिंग भी होगी और बाल काले भी होंगे।
  • कुछ दिनों तक, नहाने से पहले रोज सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।
  • तिल खाएं और  तिल का प्रयोग बालों को काला करने में बहुत मदद करता है।
  • आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और चम्मच भर नींबू रस मिलाकर बालों में लगाएं। बेसन और दही के घोल से बालों को धोएं। बाल सफेद से काले होने लगेंगे।
  • प्रतिदिन शुद्ध घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • आमलकी रसायन आधा चम्मच प्रतिदिन सेवन करने से बाल प्राकृतिक रूप से जड़ से काले हो जाते हैं।
  • इन सब उपायों को अपनाकर आप अपने सफेद होते बालों को रोक सकते है और कुछ हद तक उन्हें  काला भी कर सकते है।

No comments:

Post a Comment