Thursday, 5 March 2015

How to safe hair from holi color


 कैसे बचाएं बालों को होली के रंगों से 

होली की मस्‍ती में हर कोई मग्न होना चाहता है लेकिन इसमें सबसे बड़ी
समस्‍या आती है होली के रंगों से बालों का नुक्सान होने का, क्योकि रंगों में कैमिकल्स होने के कारन यह बालों के लिए बहुत हानिकारक कैसे बचाएं बालों को होली के रंगों सेहोता है। होली के रंगों से जितना ज्‍यादा हमारी त्‍वचा को नुकसान पहुंचता है उससे कहीं ज्‍यादा हमारे बालों को नुकसान होता है। होली के कैमिकल वाले रंगों से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। आज कल बाजार में मिलने वाले होली के रंगों में घातक कैमिकल्‍स के साथ कांच के पावडर और एसिड मिलाए जाते हैं, जिनसे हमारे शरीर को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में होली के रंग से बालों का किस तरह से ख्‍याल रखें इसके बारे में आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहें हैं-
1. हेयर मसाज होली खेलने से पहले बालों में अच्‍छी तरह से मसाज करें जिससे बालों की जड़ें और मजबूत हो जाएं।2. हेयर मसाज होली खेलने से पहले बालों में अच्‍छी तरह से मसाज करें जिससे बालों की जड़ें और मजबूत हो जाएं।
3. प्राकृतिक तेल का इस्‍तमाल बालों में बाजारू तेल न लगा कर प्राकृतिक तेल जैसे जैतून का तेल या फिर नारियल का तेल लगाएं।
 
http://jkhealthworld.com/hindi/%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE
4. दो मुंहे बालों से छुटकारा पाएं होली खेलने के दो दिन पहले अपने बालों से दो मुंहे बाल छंटवा लें।
5. बालो में शैंपू ना करें होली खेलने के दो दिन पहले बालों में शैंपू ना करें, इससे पोर्स बंद रहेंगे जिससे रंग अंदर नहीं जा पाएगा और बाल खराब नहीं होंगे।
 
6. बेबी ऑइल है अच्‍छा बेबी ऑइल सिर के लिये काफी अच्‍छा होता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं होते। जब बात होली के रंगों की आए तो आपको सिर पर बेबी ऑइल ही लगाना चाहिये।
7. बालों को बांध कर रखें पोनी टेल बनाने की जगह पर एक चोटी बना कर होली खेलने जाएं। यदि बाल लंबे हैं तो उन्‍हें बिल्‍कुल भी खुला ना छोडे़।
8. अपने सिर को कवर करें होली खेलते वक्‍त अपने सिर को कवर कर के रखें। या तो स्‍कार्फ का सहारा लें या फिर हैट पहने।
9. सफेद बालों के लिये सुझाव अगर आपके बाल सफेद हो चुके हैं, तो होली के रंग उन पर अच्छे से चढ़ सकते हैं। ऐसे में बालों में चढ़े रंग महीने भर तक नहीं उतरता है। तो होली खेलने से पहले अपने बाल डाई करना न भूलें।

No comments:

Post a Comment