Tuesday, 10 March 2015

10 tips for Good Love Relationship


शादी के बाद वाला रोमांटिक मूड बनाए रखने के लिए पत्नी हमेशा पति से खूब लाड लडाए, पति की हर मांग और इच्छा को पूरा करने के लिए खुशीखुशी तैयार रहे। पति उसके लिए कुछ अच्छा काम करें, तो पत्नी उन्हें दिल से धन्यवाद देना न भूले।
नियमित रोमांस करने वाले कपल्स की फर्टिलिटी लंबे टाइम तक बनी
रहती है, जिससे बेबी प्लान करे में किसी तरह की कोई रूकावट नहीं आती है।
प्यार के रंगों से सराबोर रिश्ता ना सिर्फ दांपत्य में मिठास घोलता है, बल्कि जीवन सुखमय बीतता है। पर यह जरूरी है कि दोनों आपसी जिम्मेदारी को समझें।
यदि आपकी सेक्स लाइफ नीरस होती जा रही है, दोनों में से कोई एक पार्टनर सेक्स में बिल्कुल रूचि नहीं ले रहा, तो ये भी आपका रिश्ता टूटने की एक वजह हो सकती है।
आप दोनों छोटी-छोटी बातों पर उलझने लगें, एक दूसरे का सामना करने से कतराने लगें, घर पर रहते हुए भी एक-दूसरे को नजरअंदाज करें, तो आपका रिश्ता नाजुक मोड पर है।
अगर आप मजाकिया नहीं हैं, तो कोशिश करें कि अपने व्यवहार में मिठास लाएं और प्रैक्टिकल जोक का इस्तेमाल करें। मजाक ऎसा होना चाहिए जिससे आपका पार्टनर नाराज नाहो और ना उसे कोई बात बुरी लगें। मजाक ऎसा होना चाहिए जिसका अहसास सुखद हो।
महिलाओं को बिजी पुरूष ज्यादा पसंद आते हैं। महिलाओं को पीछे-पीछे घूमने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं आते। महिलाएं ऎसे पुरूषों को ज्यादा पसंद करती है जिनके पास अपने विजन, पैशन, अच्छी एज्यूकेशन और बिजी लाइफ स्टाइल हो। बात बात करने और उठने-बैठने का तरीका ऎसा हो जो सब पर जादू कर दे। इसलिए आपकी पर्सनैलिटी अटे्रक्टिव होनी चाहिए। इसलिए खुद की पर्सनैलिटी को निखारें।
महिलाओं को सरप्राइज मिलने पर ज्यादा खुशी होती है। आप अपने साथी को अचानक प्रोग्राम बनाकर डिनर या मूवी के लिए आमंत्रित करें। प्यार के यही छोटे-छोटे पल लाइफ को खुशियों से भर देते हैं और छोटे-छोटे सरप्राइज प्यार की नींव को धीरे-धीरे मजबूत करते हैं।
अगर बाहर घूमने जाएं तो घर से एक दूसरे को हाथ पकडकर बाहर घूमने जाएं। अगर बाहर घूमने जाएं तो घर से एक-दूसरे का हाथ पकडकर बाहर निकलें। आपके पार्टनर के मन में अपनेपन का एहसास बढेगा। पार्टनर का छूना लडकियों को अच्छा लगता है। लेकिन मर्यादा का ध्यान रखें। एक साथ समय बिताकर आप अपने प्यार का इजहार बिना कहे भी कर सकते हैं।
रोमांस करते टाइम दोनों साथी बराबर सहयोग करें। कई बार महिलाएं जरा पीछे रहती हैं लेकिन उन्हें भी पूरा सहयोग करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment