Saturday, 28 February 2015

How to know your love

कैसे जानें कि वह आपसे प्यार करता है
जी हां प्यार में ऐसा अक्सर होता है। हम नहीं जान पाते कि कि हमारा पार्टनर हमें चाहता है या नहीं। शंका होती है कभी-कभी, कहीं वह टाइम पास तो नहीं कर रहा। न आप खुलकर पूछ पाते हैं, न कह पाते हैं- प्यार की बात। तब आप अपने प्रिय के हाव-भाव, उसकी अदाओं, उसके व्यवहार और बातों में संकेत ढूंढते हैं। ताकि आप अनुमान लगा सकें कि सामने वाला आपके इश्क की गिरफ्त में हैं या नहीं।
 गर्भावस्थाजयेश से ममता की मुलाकात को छह माह गुजर गए हैं। ममता को जयेश का साथ अच्छा लगता है। दोनों डेट पर भी तकरीबन हर सप्ताह ही जाते हैं। बावजूद इसके ममता को यह दुविधा सताए रहती है कि जयेश उससे प्यार करता है भी या नहीं? दरअसल, इस असमंजस में बहुत-सी लड़कियां फंसी रहती हैं।
खासकर इसलिए भी क्योंकि यह जानना कठिन होता है कि कोई आपसे वास्तव में प्यार कर रहा है या नहीं? यह ठीक है कि वह सुबह-शाम आई लव यू कह रहा है और आपकी पसंद के तोहफे भी दे रहा है, लेकिन इससे यह साबित नहीं हो जाता कि वह

आपसे प्यार भी कर रहा है।
प्यार महसूस करने की चीज है। अगर किसी के संग से प्यार का अहसास होता है, तो ही प्यार होता है। खैर, विशेषज्ञों ने कुछ ऐसे पैमाने निर्धारित किए हैं जिनके आधार पर यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड/ पति/ लिव-इन पार्टनर आपसे प्यार करता है या नहीं? इनमें से कुछेक महत्वपूर्ण पैमाने इस तरह से हैं-
शनिवार की शाम है। आप जरूरी काम से दफ्तर में व्यस्त हैं। इसलिए आप फोन करके अपने साथी से कहती हैं कि आपको लौटने में देर हो जाएगी, वह कोई और कार्यक्रम बना सकता है या कहीं और जा सकता है। लेकिन वह इस बात पर जोर देता है कि वह घर पर ही आपका इंतजार करेगा, भले ही कितनी देर हो जाए और उसके बाद ही आपके साथ कोई कार्यक्रम की योजना बनाएगा। इसका अर्थ है कि वह आपसे प्यार करता है।

गर्भावस्था की योजना }o{ मनचाही संतान }o{ भ्रूण का विकास }o{ गर्भावस्था के लक्षण }o{ गर्भधारण के बाद सावधानियां }o{ गर्भावस्था में कामवासना }o{ गर्भावस्था के दौरान होने वाले अन्य बदलाव }o{ गर्भावस्था में स्त्री का वजन }o{ गर्भावस्था की प्रारिम्भक समस्या }o{ गर्भावस्था की तकलीफें और समाधान }o{ कुछ महत्वपूर्ण जांचे }o{ गर्भावस्था में भोजन }o{ गर्भावस्था में संतुलित भोजन }o{ गर्भावस्था में व्यायाम }o{ बच्चे का बढ़ना }o{ गर्भावस्था के अन्तिम भाग की समस्याएं }o{ प्रसव के लिए स्त्री को प्रेरित करना }o{ प्रसव प्रक्रिया में सावधानियां }o{ अचानक प्रसव होने की दशा में क्या करें }o{ समय से पहले बच्चे का जन्म }o{ प्रसव }o{ जन्म }o{ नवजात शिशु }o{ प्रसव के बाद स्त्रियों के शरीर में हमेशा के लिए बदलाव }o{ बच्चे के जन्म के बाद स्त्री के शरीर की समस्याएं }o{ स्त्रियों के शारीरिक अंगों की मालिश }o{ प्रसव के बाद व्यायाम }o{ नवजात शिशु का भोजन }o{ स्तनपान }o{ बच्चे को बोतल से दूध पिलाना }o{ शिशु के जीवन की क्रियाएं }o{ स्त्री और पुरुषों के लिए गर्भ से संबंधित औषधि }o{ परिवार नियोजन


आपके कुछ गहरे दोस्त हैं जो अपने-अपने क्षेत्र के माहिर हैं, लेकिन आपके ब्वॉयफ्रेंड और आपके दोस्तों की दिलचस्पियों में कोई समानता नहीं है। बावजूद इसके आपकी खातिर वह न सिर्फ आपके दोस्तों को बर्दाश्त करता है बल्कि अब उसे भी उनका साथ अच्छा लगने लगा है। उसको आपके दोस्तों का साथ अच्छा लगने का अर्थ है कि वह आपसे प्यार करता है। ध्यान रहे कि जिसे आप प्यार करते हैं उसकी हर चीज आपको अच्छी लगती है।
आपकी मम्मी से उसकी अब तक कोई मुलाकात नहीं हुई है। बावजूद इसके उसे आपकी मम्मी का जन्मदिन याद है और वह उन्हें मुबारकबाद देने के लिए कॉल करने का भी प्रयास करता है। इसका अर्थ है कि वह आपकी प्राथमिकता का ख्याल रखता है।
साथ ही वह चीज करने का इच्छुक है जो आपको प्रसन्न कर सके। इतना प्रयास लड़का उसी सूरत में करता है जब वह किसी से प्यार करता हो।
यह ठीक है कि उसे प्रियंका चोपड़ा की अदाकारी और फिगर दोनों पसंद हैं, लेकिन वह इस बात में भी गंभीर है कि आप प्रियंका चोपड़ा से कहीं अधिक सेक्सी व हॉट हैं। गौरतलब है कि लड़का अगर वास्तव में अपने सपनों की मल्लिका से भी ज्यादा हॉट अपनी गर्लफ्रेंड को मानता है, तो वह ऐसा सच्चे प्यार की सूरत में ही मानता है अन्यथा नहीं।
पिछले दिनों काम की अधिकता की वजह से आप जिम न जा सकीं और नियमित वर्कआउट का भी आपको अवसर न मिल सका। नतीजतन आपके पेट पर थोड़ी-सी चर्बी चढ़ गई, जिसने आपके फिगर को सुष्मिता सेन की तुलना में थोड़ा-सा भद्दा कर दिया। बावजूद इसके उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है और उसके आकर्षण में कोई कमी नहीं आती है बल्कि वह कहता है कि जरा-सी चर्बी से आपका आकर्षण और बढ़ गया है। जाहिर है, खामियों को खूबी वही शख्स बनाता है जो दिल से प्यार करता हो।
गर्भावस्थादफ्तर में आपने सामान्य-सी उपलब्धि हासिल की है। बावजूद इसके वह आपसे कहता है कि आपकी उपलब्धि किसी हाई-प्रोफाइल सीईओ से भी बढ़कर है। छोटी-छोटी उपलब्धियों को बड़ा वही शख्स स्वीकार करता है जो सच्चे प्यार में गिरफ्त हो।
आपको अपनी मम्मी के साथ डिनर पर इस गरज से लेकर जाता है ताकि उसकी जिंदगी में जो दो महत्वपूर्ण महिलाएं हैं, वे आपस में अच्छा तालमेल बिठा सकें। गौरतलब है कि जब कोई शख्स किसी से प्यार करता है, तो वह उसका परिचय अपने परिजन विशेषकर मां से कराना चाहता है। लेकिन जब प्यार नहीं होता, तो पुरुष अपने परिजन से मुलाकात कराने में हीले-बहाने करता है।
उसके दोस्तों ने संडे की शाम को साथ बैठकर ट्वेंटी-20 मैच देखने का प्रोग्राम बनाया है। क्रिकेट उसका भी पसंदीदा खेल है।
लेकिन वह उसी समय आपके साथ डिनर पर जाने को प्राथमिकता देता है। जब लड़का अपने पसंदीदा पास्ट टाइम पर भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ को वरीयता देने लगे, तो समझ लीजिए कि वह उससे मोहब्बत करने लगा है।
आप उसके साथ मॉल में शॉपिंग कर रही हैं। अचानक आपको टॉयलेट जाने की जरूरत पेश आती है। आप अपना हैंडबैग उसे पकड़ा देती हैं। वह खुशी-खुशी आपके हैंडबैग को संभाल लेता है और ऐसा करने में उसे जरा भी शर्म का अहसास नहीं होता है।
पब्लिक में लेडीज चीजें लड़का उसी वक्त उठाने से नहीं शर्माता जब वह सच्चे प्यार में डूबा हुआ होता है।
आपके ब्वॉयफ्रेंड, पति या लिव-इन पार्टनर अगर उक्त पैमानों में से ज्यादातर पर खरा उतरता है, तो समझ लीजिए कि वह आपसे बेपनाह मोहब्बत करता है, भले ही वह आपको दिन-रात आई लव यू कहे या न कहे। फिर आपको 'ही लव्ज मी-ही लव्ज मी नॉट' करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इतने सबूत ही काफी हैं उसके सच्चे प्यार को जानने के लिए...!
गर्भावस्था की योजना }o{ मनचाही संतान }o{ भ्रूण का विकास }o{ गर्भावस्था के लक्षण }o{ गर्भधारण के बाद सावधानियां }o{ गर्भावस्था में कामवासना }o{ गर्भावस्था के दौरान होने वाले अन्य बदलाव }o{ गर्भावस्था में स्त्री का वजन }o{ गर्भावस्था की प्रारिम्भक समस्या }o{ गर्भावस्था की तकलीफें और समाधान }o{ कुछ महत्वपूर्ण जांचे }o{ गर्भावस्था में भोजन }o{ गर्भावस्था में संतुलित भोजन }o{ गर्भावस्था में व्यायाम }o{ बच्चे का बढ़ना }o{ गर्भावस्था के अन्तिम भाग की समस्याएं }o{ प्रसव के लिए स्त्री को प्रेरित करना }o{ प्रसव प्रक्रिया में सावधानियां }o{ अचानक प्रसव होने की दशा में क्या करें }o{ समय से पहले बच्चे का जन्म }o{ प्रसव }o{ जन्म }o{ नवजात शिशु }o{ प्रसव के बाद स्त्रियों के शरीर में हमेशा के लिए बदलाव }o{ बच्चे के जन्म के बाद स्त्री के शरीर की समस्याएं }o{ स्त्रियों के शारीरिक अंगों की मालिश }o{ प्रसव के बाद व्यायाम }o{ नवजात शिशु का भोजन }o{ स्तनपान }o{ बच्चे को बोतल से दूध पिलाना }o{ शिशु के जीवन की क्रियाएं }o{ स्त्री और पुरुषों के लिए गर्भ से संबंधित औषधि }o{ परिवार नियोजन
 

1 comment: