कुछ लोग सिर्फ अच्छी जॉब के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वो लोग जो डॉब और काम के अलावा अपनी सेक्स लाइफ के बारे में सोचते हैं वे ज्यादा स्वस्थ और सुखी रहते हैं।
खासतौर पर महिलाओं को बेहतर सेक्स के लिए कुछ नॉटी टिप्स को अपनाने की जरूरत होती है, इनसे वे रुटीन सेक्स की बोरियत से दूर होती हैं और सेक्स लाइफ ज्यादा इंट्रस्टिंग बनती है।
मड बाथ सेक्स
मड यानी मिट्टी-कीचड़ में सेक्स कमाल का कामुक अहसास पैदा करता है। विशेषज्ञों के अनुसार यह बेड की साफ चादर पर सेक्स करने से कहीं बेहतर अहसास देता है। कीचड़ में लिपटे अपने साथी के साथ चिपकने और उससे फोरप्ले व सेक्स करने का यह तरीका काफी वाइल्ड होता है।
आइस क्यूब
सेक्स के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें एक साथी दूसरे के शरीर पर बर्फ के छोटे-छोटे टुकडें रख देता है। जैसे-जैसे बर्फ के टुकड़े पिघलेंगें आप कामुकता के चरम की ओर पहुंचते जाएंगे। सोचकर ही मन कामुकता के भाव से ओत-प्रोत हो उठता है।
कार सेक्स
कार सेक्स भी नार्मल रूटीन सेक्स से कुछ अलग हटकर होता है। यहां पर वातावरण बेडरूम की तुलना में बिल्कुल अलग होता है और मानसिक व शारीरिक तौर पर संघर्ष अधिक होता है। जाहिर है ऐसे में आनंद भी अधिक आता है।
एडवेंचर सेक्स
जरा कल्पना कर देखिये कि ऐप एक हजार फीट की ऊंचाई पर एयर बैलून के अंदर हैं और वहां पर आपको सेक्स करने का मौका मिलता है, कामाल का रोंगटे खड़े कर देने वाला अहसास है ना ये! सेक्स और अडवेंचर का मेल काफी अलग अहसास होता है।
कपड़ों के साथ प्रयोग
खुद से अपने कपड़े न उतारें। साथ ही उनके शर्ट के बटन भी आराम से खोलें और ऐसा करते हुए उन्हें किस करती रहें।
ठीक ऐसा ही उन्हें भी करने दें। और फिर अपने साथी को मेसेज दें कि आप इंतजार के मूड में कतई नहीं हैं।
सेक्स पोजिशन एक-दूसरे से आई कॉन्टैक्ट वाली सेक्स पोजिशन चुनें। इस दौरान किस लेने में कोई कंजूसी न करें। उनके बालों हल्के से खींचे, नाखूनों का इस्तेमाल करें और जो भी करना चाहें बेहिचक करते/करती जाएं। कोई ऐसी सेक्स पोजिशन ट्राइ करें जो आपने पहले कभी न ट्राई की हो।
आवाजें और डर्टी टॉक
सेक्स के वक्त मोनिंग करना उत्तेजना को बढ़ा देता है। डर्टी बातें करें और थोड़ी सेंसुअल आवाजें निकालें। अगर ऐसा न कर पाएं तो उसे सेक्स के दौरान अपनी इच्छाओं और कल्पनाओं के बारे में बताएं। शुरुआत उन चीज़ों से करें, जो कुछ आप पहले कर चुके हैं। बस पूरी तरह से नॉटी हो जाएं।
सेक्सी टॉयज
अगर आपने पहले कभी इन नॉटी सेक्सी टॉयज का इस्तेमाल नहीं किया है तो इस बार इन्हें इस्तेमाल करने का सही समय है। ये अपकी सेक्स लाइफ में नया जोश भरने के पूरी तरह काबिल होते हैं। जस्ट फॉर फन भी कोई चीज है जनाब!

मड बाथ सेक्स
मड यानी मिट्टी-कीचड़ में सेक्स कमाल का कामुक अहसास पैदा करता है। विशेषज्ञों के अनुसार यह बेड की साफ चादर पर सेक्स करने से कहीं बेहतर अहसास देता है। कीचड़ में लिपटे अपने साथी के साथ चिपकने और उससे फोरप्ले व सेक्स करने का यह तरीका काफी वाइल्ड होता है।

सेक्स के लिए आइस क्यूब का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें एक साथी दूसरे के शरीर पर बर्फ के छोटे-छोटे टुकडें रख देता है। जैसे-जैसे बर्फ के टुकड़े पिघलेंगें आप कामुकता के चरम की ओर पहुंचते जाएंगे। सोचकर ही मन कामुकता के भाव से ओत-प्रोत हो उठता है।
कार सेक्स
कार सेक्स भी नार्मल रूटीन सेक्स से कुछ अलग हटकर होता है। यहां पर वातावरण बेडरूम की तुलना में बिल्कुल अलग होता है और मानसिक व शारीरिक तौर पर संघर्ष अधिक होता है। जाहिर है ऐसे में आनंद भी अधिक आता है।
एडवेंचर सेक्स
जरा कल्पना कर देखिये कि ऐप एक हजार फीट की ऊंचाई पर एयर बैलून के अंदर हैं और वहां पर आपको सेक्स करने का मौका मिलता है, कामाल का रोंगटे खड़े कर देने वाला अहसास है ना ये! सेक्स और अडवेंचर का मेल काफी अलग अहसास होता है।
कपड़ों के साथ प्रयोग

ठीक ऐसा ही उन्हें भी करने दें। और फिर अपने साथी को मेसेज दें कि आप इंतजार के मूड में कतई नहीं हैं।
सेक्स पोजिशन एक-दूसरे से आई कॉन्टैक्ट वाली सेक्स पोजिशन चुनें। इस दौरान किस लेने में कोई कंजूसी न करें। उनके बालों हल्के से खींचे, नाखूनों का इस्तेमाल करें और जो भी करना चाहें बेहिचक करते/करती जाएं। कोई ऐसी सेक्स पोजिशन ट्राइ करें जो आपने पहले कभी न ट्राई की हो।
आवाजें और डर्टी टॉक
सेक्स के वक्त मोनिंग करना उत्तेजना को बढ़ा देता है। डर्टी बातें करें और थोड़ी सेंसुअल आवाजें निकालें। अगर ऐसा न कर पाएं तो उसे सेक्स के दौरान अपनी इच्छाओं और कल्पनाओं के बारे में बताएं। शुरुआत उन चीज़ों से करें, जो कुछ आप पहले कर चुके हैं। बस पूरी तरह से नॉटी हो जाएं।
सेक्सी टॉयज
अगर आपने पहले कभी इन नॉटी सेक्सी टॉयज का इस्तेमाल नहीं किया है तो इस बार इन्हें इस्तेमाल करने का सही समय है। ये अपकी सेक्स लाइफ में नया जोश भरने के पूरी तरह काबिल होते हैं। जस्ट फॉर फन भी कोई चीज है जनाब!
No comments:
Post a Comment